Sunday, June 20, 2010

मृत्यु से दो साल पहले फ्रांत्स काफ्का की 1922 में प्रकाशित इस कहानी की कई व्याख्यायें हुईं हैं--मृत्यु आकांक्षा, एकाकी कलाकार, आध्यात्मिक शून्यता भी। चालीस दिन के उपवास की अधिकतम सीमा को मूसा, एलिजा और जीसस क्राइस्ट के इतनी ही अवधि के उपवास से जोड़ कर भी पढ़ा गया है। समूची बाइबिल में यह महज तीन ही अवसर हैं जब उपवास इतने दिन तक गया है। ये तो पता नहीं कि काफ्का के जेहन में यह संदर्भ था या नहीं लेकिन हाॅं उनका नायक चालीस दिन की सीमा से कहीं परे निकल जाना चाहता है। एक अमरीकी बौद्ध ने इस अनुवादक को यह भी बताया था कि यह कहानी बौद्ध धर्म की एक शाखा के मठों में रहते बौद्ध भिक्षुओं के ‘पाठ्यक्रम‘ में भी है। प्रौढ़ भिक्षु एक नवजात बौद्ध के समक्ष उपवासी कलाकार का पाठ करते हैं, उसे अपनी रूह में उतारने को प्रेरित करते हैं।

उपवासी कलाकार

उपवास कला में जनता की दिलचस्पी पिछले कुछ दशकों से काफी घटती जा रही है। पहले इस कला का बड़े स्तर पर सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ करता था, इन दिनों यह बिल्कुल असंभव है। समय बदल गया है। उन दिनों पूरा शहर उपवासी कलाकार की कला में रुचि लेता था,दर्शकों की भीड़ उसके उपवास के पहले दिन से ही बढ़ने लगती थी, हर इंसान कलाकार को दिन में कम अस कम एक बार तो देखना चाहता ही था। उसके उपवास के अंतिम दिनों में लोग सीजन टिकिट लेकर सलाखों वाले उसके छोटे से पिंजरे के सामने दिन भर बैठे रहते थे। लोग रात में भी उसे देखने आया करते थे, जब लपटती मशाल की आंच में उसका पिंजरा चमका करता था।


अच्छे मौसम में उसका पिंजरा खुले मैदान में ले जाया जाता था,जहाॅं बच्चों के लिये उसका विशेष प्रदर्शन होता था। बड़ों के लिये जहाॅं वह एक जोकर, मसखरे से अधिक न था जिसे चूॅकि सभी देखने आते थे वे खुद भी आ जाते थे, वहीं बच्चे विस्मय से उसे देखते रहते थे। डरे-सहमे से बच्चे एक दूसरे का हाथ थामे, देखते रहते काले कपड़ों में लिपटी उस मरियल काया को,जिसके पेट की हड्डियाॅं डरावनी तरह से उभरी रहतीं थीं,जो भूसे के ढेर में धंसकर बैठे रहने के लिये कुर्सी तक को हटा दिया करता था। जब वह दर्शकों के प्रश्नों के जवाब देता उसके होंठों पर कसक भरी मुस्कान उभर आती और उसका सिर धीमे धीमे हिलता रहता। कभी कभी वह अपनी बाॅंहें सलाखों से निकाल बाहर फैला देता कि लोग महसूस कर सकें वह कितना पतला है।

लेकिन अक्सर वह अपने में सिमटा रहता था, किसी पर ध्यान नहीं देता। उस घड़ी पर भी नहीं जो पिंजरे में रखी अकेली वस्तु थी और उसके लिये बड़ी ही महत्वपूर्ण थी। बस अधखुली आॅंखों से सामने ताकता रहता,कभी कभार छोटे से गिलास से पानी का बस इतना घॅूंट लेता कि होंठ भीग सकें।आते जाते दर्शकों के अलावा,वहाॅं जनता द्वारा नियुक्त संतरी भी तैनात रहते थे जो, दिलचस्प है कि, अक्सर पेशे से कसाई हुआ करते थे। उनकी तीन शिफ्ट में ड्यूटी हुआ करती थी और वे दिन-रात उपवासी कलाकार पर नजर रखते थे कि कहीं वह बेईमानी से चोर छुपा कर कुछ खा न ले। यद्यपि यह जनता को पुर्नआश्वस्त करने के लिये महज औपचारिकता ही थी। सभी जानते थे अपने उपवास के दौरान वह कलाकार किसी भी सूरत में, यहाॅं तक कि दवाब या धमकी में आकर भी कुछ नहीं खायेगा आखिर यह उसकी कला की गरिमा के विरुद्ध जो था।

हालाॅंकि सभी चाौकीदार इसे नहीं समझ पाते थे और कभी कभी रात की पाली में ढिलाई दे देते, सोचते कि उस कलाकार ने खाने की कोई चीज चोरी से जुगाड़ कर ली होगी। और जानबूझकर किसी कोने में सरक जाते,ताश खेलने लगते ताकि उपवासी कलाकार कुछ खा सके।यह शक उपवासी कलाकार को भीतर से तोड़ देता था। उसके लिये इससे बड़ी प्रताड़ना और कुछ न थी। वे उसका जीवन नर्क बना देते थे, उसके लिये उपवास दुष्कर हो जाता था। कभी कभी वह रातों में अपनी कमजोरी भुला गाना शुरु कर देता, देर रात तक गाता रहता कि संतरियों को जता सके उनका शक कितना गलत था। लेकिन इसका कोई असर न पड़ता। वे उसकी मक्कारी की तारीफ करते कि वह गाना गाते हुये भी खाना खा सकता है।

इसलिये कलाकार को सलाखों के नजदीक बैठने वाले संतरी पसंद थे जो सभागृह की मद्धिम रोशनी अपर्याप्त मान, मैनेजर द्वारा दी हाई बीम टाॅर्च रात भर उस पर कौंधियाते रहते थे। तेज रोशनी से कलाकार को कोई फर्क नहीं पड़ता था। वह तो वैसे भी सो नहीं पाता था। रोशनी,भीड़,शोरगुल में जरा सा उॅंघ भर लेता था। ऐसे चैकीदारों के साथ वह पूरी रात जागने को हमेशा तैयार रहता। उन्हें चुटकुले और अपनी ढेर सारी यात्राओं के किस्से सुनाता और उनकी कहानियाॅं भी सुनता रहता। सिर्फ इसलिये कि वे जागते रहें और वह उनके सामने निरंतर यह साबित करता जाये कि उसके पिंजरे में खाने को कुछ भी नहीं है और जिस तरह वह कई दिनों तक भूखा रह सकता है वैसा कोई भी नहीं कर सकता।


उसके लिये सबसे अच्छा समय सुबह का होता था, जब उसके खर्चे पर मॅंहगा नाश्ता मंगाया जाता था जिस पर संतरी टूट कर पड़ते मानो रात भर की कड़ी मेहनत के बाद भूख से छटपटा रहे हांे। हांलांकि कुछ संतरी यह भी मानते थे कि इस नाश्ते के जरिये उपवासी कलाकार उन्हें फुसलाया करता था ताकि वे अपनी पाली में ढील दे दें और वह थोड़ा सा खा सके। परंतु यह बिलावजह का शक था। क्योंकि जब भी संतरियों से पूछा जाता कि अगर उनको नाश्ता नहीं मिले तो क्या वे रात की पाली में आना चाहेंगे तो वे काम तो तुरंत छोड़ चले जाते थे, लेकिन हाॅं, फिर भी संदेह करना नहीं छोड़ते थे।

दरअसल यह और ऐसे अन्य शक इस उपवास का अभिन्न अंग थे। किसी के बस में नहीं था उपवासी कलाकार पर चैबीस घंटे नजर रख सके। सही मायनों में कलाकार के अलावा कोई पक्के तौर पर नहीं जान सकता था कि उसका उपवास अनवरत व अक्षुण्ण रहा आया है या नहीं और इसलिये सिर्फ वह ही अपने उपवास का एकमात्र साक्षी था, सिर्फ वह ही उपवास की गरिमा से संतुष्ट या असंतुष्ट हो सकता था।
लेकिन एक वजह से कलाकार कभी भी संतुष्ट नहीं हो पाता था--वह इतना मरियल हो गया था कि बहुत से लोग उसकी डरावनी काया को देखने तक में सहम जाते थे और उसकी कला के प्रदर्शन को देखने नहीं आ पाते थे। लेकिन यह भी हो सकता था कि वह इतना मरगिल्ला अपने भूखे रहे आने की वजह से नहीं हुआ हो कि उसकी इस हालत की वजह अपने आप से घनघोर असंतुष्टि रही हो। क्योंकि सिर्फ उसे ही पता था, उसके करीबी लोग तक नहीं जानते थे, उसके लिये उपवास कितना आसान था। यह उसके लिये दुनिया का सबसे आसान काम था। वह इसके बारे में लोगों को बताता भी था लेकिन वे उस पर भरोसा नहीं करते थे। उसके दावे को कभी-कभी उसकी विनम्रता और अक्सर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का जरिया बताया करते थे। कुछ लोग उसे बेईमान भी कहा करते थे जिसके लिये उपवास बहुत आसान इसलिये था क्योंकि उसने इसका एक आसान तरीका चुपके से खोज निकाला था लेकिन इसके बावजूद इसे आसान कहने की टुच्ची हिमाकत करता था।

यह सब उसे सहना पड़ता था। असल में वह इन कटाक्षों का आदी हो गया था। लेकिन कहीं भीतर निराशा का कीड़ा उसकी रूह को कुलबुलाता रहता था। उपवास पूरा होने के बाद अपना पिंजरा उसने एक भी बार स्वेच्छा से नहीं छोड़ा था। मैनेजर ने उपवास के लिये चालीस दिनों का अधिकतम समय तय कर रखा था और उपवास को कभी भी उसके आगे नहीं जाने देता था। बड़े शहरों तक में नहीं। उसने अनुभव से यह जान लिया था कि विज्ञापन दे देकर अधिकाधिक चालीस दिनों ही तक उपवास कला में दर्शकों की दिलचस्पी जगाई जा सकती थी; उसके बाद लोकप्रियता गिरने लगती थी, दर्शकों की भीड़ कम होने लगती थी। किसी-किसी शहर या देश में कुछ मामूली अंतर हो सकता था लेकिन चालीस दिन अमूमन अधिकतम समय सीमा मानी जाती थी। और चालीसवें दिन, जब उत्साही दर्शक मैदान में इकठ्ा होने लगते थे, पिंजरे को घेर लेते थे,सेना का बैंड बजाया जाता। फूलमालाओं से लदे पिंजरे को खोला जाता। दो डाॅक्टर उपवासी कलाकार का परीक्षण करने अंदर जाते। लाउडस्पीकर पर दर्शकों को परिणाम घोषित किया जाता और दो संुदर लड़कियाॅं कलाकार को सहारा देकर पिंजरे से बाहर लातीं, सीढ़ियों से नीचे उतारतीं, नजदीक सजी खाने की मेज तक ले जातीं, जिस पर आहार के कड़े नियमानुसार खाने की चीजें सजी रहती थीं।

इसी बिंदु पर, कलाकार हमेशा प्रतिवाद किया करता था। जैसे ही लड़कियाॅं उसकी ओर आतीं, वह अपनी सूखी बाॅंहें लड़कियों के सहायता को फैले हाथों में तो दे देता लेकिन खड़े होने से इंकार कर देता--आखिर चालीस दिन बाद अब क्यों रोकते हो? आखिर जब वह और अधिक समय तक उपवास किये जा सकता था--अनंत तक; तब अभी से ही उसे क्यों रोका जा रहा है जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ही रहा है? नहीं नहीं, सर्वश्रेष्ठ पर तो अभी वह पहॅंुचा नहीं है--वे उसे और अधिक दिनों तक भूखा रहे आने की गरिमा से क्यों वंचित करना चाहते हैं? सर्वकालिक महानतम उपवासी कलाकार होना भर नहीं, यह महिमा तो वह संभवतः हासिल कर ही चुका था; वह तो अपने ही द्वारा रचे प्रतिमानों को पार कर अनछुई उॅंचाईयों तक पहुॅंचना चाहता था क्योंकि उसका दृढ़ विश्वास था कि उसमें भूखा रहे आने की अप्रतिम क्षमता है। ये दर्शक जो उसकी इतनी प्रशंसा करते थे, उसके कर्म को ले इतने अधीर क्यों थे? अगर वह उपवास किये जा सकता था तो वे इसके लिये तैयार क्यों नहीं थे?और इसलिये वह थका-थका सा भी महसूस करता था। पिंजरे के भूसे में बैठे रहना उसके लिये कहीं आरामदायक था जबकि दर्शक अपेक्षा करते थे कि वह जैसे तैसे उठ कर आये और खाना खा ले। खाना --- जिसके ख्याल भर ही से उसे मितली आने लगतीं थीं और वह अपनी घबराहट उन लड़कियों के वहाॅं होने की वजह से जैसे तैसे रोक भर पाता था। वह उन लड़कियों की आॅंखों में देखता जो भले ही करूणामयी सी लगती थीं लेकिन असलियत में निरी बेरहम थीं। वह अपनी सूकड़ी गरदन पर जैसे-तैसे अटकी भारी सी खोपड़ी सहमति की सी मुद्रा में हिला देता।

हर बार यही होता था। मैनेजर आता, बैंड के शोर में आवाज सुनाई नहीं पड़ती थीं, वह चुपचाप अपनी बांहें उपवासी कलाकार की ओर बढ़ा देता मानो देवताओं का आह्वान कर रहा हो कि वे भूसे के ढेर में सिकुड़ी बैठी अपनी इस निर्मिति को देखें..एक दयनीय शहीद.......शायद वह कलाकार कहीं न कहीं एक हुतात्मा ही था।मैनेजर उपवासी कलाकार की सुखचिल्ली कमर बड़े अचकते हुये पकड़ता ताकि लोगों को उस जंतु का मरगिल्लापन जता सके। फिर उसे हल्का सा झिंझोड़ता, उसकी टाॅंगें और धड़ हाउबिलाउ से झूल जाते और मैनेजर उसकी काया लकड़ियों को पकड़ा देता जो अब तक मारे डर के पीली पड़ चुकी होतीं थीं। उपवासी कलाकार चुपचाप यह सहता रहता था। उसका चेहरा छाती पर ढह आता,मानो लुढ़कता हुआ खुद ही बेवजह वहाॅं आ थम गया हो। उसकी खोखली देह किसी बड़े सा गढ़हे का भ्रम कराती थी। उसकी टाॅंगें आत्मरक्षा की सी मुद्रा में पेट में सिकुड़ जातीं, यहाॅं वहाॅं ढुलकती भी रहतीं, अपनी असली जगह ढूॅंढ़ रहीं हों शायद। और वह अपने पूरे वजन के साथ, जो भले ही बहुत अधिक नहीं था, उस लड़की पर ढह जाता। लड़की की सांसें अटकने लगतीं थीं, वह मदद के लिये चिल्लाने को हो आती, उसने नहीं ही सोचा था कि उसे यह सब भी करना पड़ेगा। जितना हो सके वह अपनी गरदन पीछे हटाने की कोशिश करती ताकि उसका चेहरा उपवासी कलाकार से न छुल पाये, लेकिन इसमें असफल रहती और यह देखकर कि दूसरी लड़की को यह नहीं झेलना पड़ा है वह तो दूर से ही हड्डियों के ढेरी से उपवासी कलाकार का हाथ जैसे तैसे पकड़े खड़ी रही आयी है,पहली लड़की आॅसुओं में फूट पड़ती, वहाॅं तैनात एक मुस्तैद प्रहरी को उसे संभालना पड़ता। उसकी हालत देख दर्शक ठहाका मार कर हॅंस पड़ते।

इसके बाद खाने का समय होता था। मैनेजर बूॅंद भर खाना लगभग बेहोश हो चुके कलाकार को चम्मच से खिलाता, दर्शकों से बातें भी करता रहता ताकि किसी का ध्यान उपवासी कलाकार की बिगड़ती हालत पर न जाये। इसके बाद दर्शकों के लिये शैंपेन भी खोली जाती, जिसके लिये शायद उपवासी कलाकार ने ही मैनेजर को फुसफुसाते हुये कहा था। इस दौरान बजता बैंड हर लम्हे को पूरी मुस्तैदी से संगीत की धुनों में पिरोता जाता। फिर सभी वापस लौट लेते, इस प्रदर्शन को ले किसी के भी पास असंतुष्ट होने की कोई वजह न था,किसी के पास भी नहीं।सिवाय उपवासी कलाकार के।

वर्षों से वह इसी तरह रहता आया था। बीच बीच में थोड़ा बहुत विश्राम और एक विलक्षण सफलता जिसके आगे सभी सर झुकाते थे। लेकिन इसके बावजूद वह अक्सर अंधियारी निराशा में डूबा रहता, जो और अधिक स्याह हो जाती जब लोग उसकी पीड़ा को जरा भी तवज्जो नहीं देते थे। कोई आखिर कैसे उसे खुश कर सकता था? वह आखिर और क्या चाहता था? जब कोई संवेदनशील व्यक्ति उस पर तरस खाकर उसे समझाने की कोशिश करता कि उसकी उदासी दरअसल उसके भूखे रहे आने की वजह से ही उपजती है,तो कभी कभी, खासकर उपवास की चरमावस्था में, वह कलाकार फुफकारता हुआ आगे बढ़ आता,पिंजरे की सलाखें किसी हिंसक जानवर की तरह खड़खड़ाने लगता, दर्शक सहम जाते। इस तरह के जंगली और असभ्य व्यवहार पर मैनेजर ने एक खास सजा तय कर रखी थी,जिसे लागू करने से वह जरा भी नहीं हिचकता था। वह उपवासी कलाकार की ओर से दर्शकों से माफी माॅंगता कि उसका यह जंगलीपना लंबे समय तक भूखा रहे आने का परिणाम है जो किसी पेट भरे संतुष्ट इंसान को भले ही समझ नहीं आये लेकिन इसके लिये उन्हें कलाकार को माफ कर देना चाहिये। फिर मैनेजर कलाकार के दावे को भी बताता कि वह कई दिनों तक भूखा रहा आ सकता है और उसकी उच्च आकांक्षा, महान इरादों व उस दावे में अंतर्निहित आत्मतर्पण की भी तारीफ करता। लेकिन इसके बाद वह कुछ तस्वीरें भी दिखाकर बड़ी सहजता से उस दावे को झुठला भी देता। यह तस्वीरें नजदीक ही बिक्री के लिये रखी होतीं थीं जिनमें वह कलाकार उपवास के चालीसवें दिन भूख के मारे बिस्तर पर ढेर, लगभग मुर्दा पड़ा होता था।
भले ही सच्चाई को यों विकृत कर दिखाया जाना कलाकार के लिये नयी बात नहीं थी लेकिन फिर भी वह हर बार इससे झुंझला उठता था --जो उसके उपवास को असमय खत्म कर दिये जाने का प्रभाव था उसे कारण की तरह बताया जा रहा था! इस तरह की मक्कारी से नहीं ही निपटा जा सकता था, यह उसकी रूह को लहूलुहान छोड़ जाती थी। वह पिंजरे की सलाखें पकड़े गौर से सुनता रहता था कि मैनेजर क्या कह रहा था लेकिन जैसे ही तस्वीरों को दिखाया जाता उसकी पकड़ ढीली पड़ती जाती और वह एक गहरी आह भर भूसे के ढेर में ढह जाता। दर्शक आगे बढ़ उसकी ढह चुकी काया देखते, मैनेजर की बात पर उनका यकीन पुख्ता हो जाता।


इन घटनाओं के गवाह कुछेक साल बाद जब मुड़कर उन दृश्यों को याद करने पर चैंक जाने वाले थे। क्योंकि अचानक से बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया था। यह लगभग रातों रात हुआ था। इसकी कई वजह हो सकतीं थीं लेकिन उन्हें जानने में किसी की कोई दिलचस्पी न थी। अब तक आकर्षण और प्रशंसा का केंद्र बने रहे उपवासी कलाकार ने सहसा पाया था कि वे दर्शक जो उसके करतब देखने उमड़ आया करते थे सहसा दूसरी चीजों की ओर मुड़ने लगे थे। उसका मैनेजर उसे ले यूरोप का चक्कर लगा आया था कि उपवास कला में दर्शकों की दिलचस्पी अभी भी है या नहीं। लेकिन इससे कुछ न हुआ था। उपवास कला के प्रति उब और अरुचि एक झटके से पूरे में फैलती गयी थी मानो सभी दर्शकों ने आपस में तय करके यह फैसला किया हो।
लेकिन फिर यह भी सही है कि यह एकदम ही अप्रत्याशित न था। पिछले दिनों को अगर याद किया जाये तो कई सारे ऐसे लक्षण दिखने लगे थे जिन्हें उपवासी कलाकार की सफलता के जुनून में अनदेखा किया जाता रहा था और इसीलिये उनसे निबटने के लिये कुछ नहीं किया गया था। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी। सही था कि अन्य चीजों की तरह उपवास कला भी एक न एक दिन फिर से प्रचलन में आ ही जाती, लेकिन यह ख्याल उपवासी कलाकार को कोई सांत्वना नहीं देता था। और फिर तब तक वह आखिर क्या करता? वह इंसान जिसकी कला को हजारों दर्शकों ने सराहा हो, गाॅंव देहात के छोटे मेलों में आखिर कैसे छुटकल्ले करतब दिखाता ? और फिर जहाॅं तक कोई दूसरा कर्म अपनाने का प्रश्न था न सिर्फ उस कलाकार की उम्र अधिक हो चुकी थी बल्कि उपवास कर्म के लिये उसमें उन्मादी प्रतिबद्धता भी थी। और इसलिये उसने अपने तत्कालीन मैनेजेर और कंपनी को छोड़ कर एक बड़े सर्कस से अनुबंध कर लिया और नया काम मिलने की जल्दबाजी में अनुबंध की शर्तें तक नहीं पढ़ीं।

एक बड़े से सर्कस में जहाॅं ढेर सारे कलाकार, जानवर व उपकरण हों, तरह-तरह के प्रदर्शन होते रहते हों, वहाॅं किसी को कभी भी, उपवासी कलाकार को भी, जिसकी तो जरूरतें वैसे भी बहुत अधिक न थीं, काम मिल सकता था। और फिर यहाॅं तो यह भी था कि कलाकार ही नहीं उसकी लंबी ख्याति भी सर्कस के साथ जुड़ रही थी। वैसे यह उसकी कला की विशेषता ही थी कि फनकार की क्षमता उम्र के साथ घटती नहीं थी। कोई नहीं कह सकता था कि वह अपने अच्छे दिनों को पीछे छोड़ आया एक सेवानिवृत्त कलाकार है जो किसी सर्कस के एक बेगार से काम में शरण ले रहा है। सच ये था कि उपवासी कलाकार ने घोषणा कर दी थी--और कोई उस पर अविश्वास कर ही नहीं सकता था--कि वह पहले की ही तरह उपवास कर रहा है। उसने यह दावा भी कर दिया था कि अगर उसे अपनी इच्छानुसार काम करने दिया जाये--और सबने बेहिचक यह वायदा भी कर दिया था--तो एक दिन आयेगा जब वह दुनिया को अपनी विलक्षण कला दिखला हतप्रभ कर देगा। हाॅं अपने उत्साह में वह यह अनदेखा कर देता था कि उस समय के मिजाज को देखते हुये उसकी इन बातों पर पर विशेषज्ञ महज मुस्कुरा कर रह जाते थे।

भीतर ही कहीं उपवासी कलाकार भी यह समझता था कि उसे और उसके करतब को सर्कस में बहुत थोड़ी ही जगह मिली थी। भले ही उसके पिंजरे के चारों ओर उपवास की घोषणा वाले बड़े-बड़े साइनबोर्ड लगा दिये गये थे, लेकिन बजाय रिंग के बीच में रखने के पिंजरे को अस्तबल के नजदीक टिका दिया गया था। मध्यांतर के दौरान दर्शक जब सर्कस से बाहर निकल जानवरों को देखने अस्तबल की ओर आते तो अक्सर ही पिंजरे के करीब से गुजरते हुये ठिठक जाते। अगर वह रस्ता संकरा नहीं होता तो वे शायद कुछ देर और वहीं ठहर कर कलाकार को देखते रह सकते थे। लेकिन पीछे से आती भीड़ को वहाॅं खड़े रहने में कोई दिलचस्पी न थी, वह जल्दी से रिंग तक पहुॅंचना चाहती थी, वहाॅं खड़े लोगों को हटाने के लिये धक्कामुक्की करती, दर्शकों को आगे बढ़ना पड़ता और वे कलाकार को देर तक, निगाह भर नहीं देख पाते थे।

इसीलिये अगर वह कलाकार एक ओर दर्शकों का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया करता था क्योंकि उनकी उपस्थिति आखिर उसके अस्तित्व को अर्थ दे पाती थी तो वहीं वह उन्हें देखकर सहम भी जाता था। शुरुआत में वह बड़ी बेकरारी से मध्यांतर का इंतजार करता था, बढ़ती आती भीड़ को देख उत्साहित हो जाया करता था लेकिन बहुत जल्दी ही वह निराशा में डूबने लगा था। वह भले ही अपने को एक जिद्दी छलावे में रखे था लेकिन अनुभव ने जल्दी ही उसे सिखा दिया था कि भीड़ के लिये वह महज अस्तबल तक आने वाला एक रास्ता भर था और इसलिये वे लोग उसे तभी तक सुहाते थे जब वे उसे दूर से दिखायी देते थे। जैसे ही वे नजदीक आते, उसके कान बनती-बिखरती भीड़ के दो समूहों से आती चीख पुकार और फटकार से फट पड़ते थे। वे जो सिर्फ अस्तबल में कैद जानवरों को ही देखने के लिये वहाॅं आते थे और दूसरे वे जो उसे ठहर कर तो देखते लेकिन उनकी निगाहों में उसके कर्म के प्रति लगाव के बजाय उचटती हुई क्रूरता और ठंडी सनक होती-- जाहिरी तौर पर ये उसे कहीं अधिक अपमानित छोड़ जाते थे। भीड़ के छंट जाने के बाद पीछे रह गये कुछेक लोग आते थे और हाॅलांकि उन्हें वहाॅ देर तक खड़े रहने से कोई रोकता न था लेकिन वे बगल में रखे पिंजरे की ओर झांके बिना तेजी से निकलते जाते थे ताकि जानवरों को देख सकें। हाॅं, ऐसा कभी-कभार ही होता था जब कोई व्यक्ति, मसलन एक पिता अपने बच्चों के साथ वहाॅं से निकलते में उपवासी कलाकार की ओर इंगित करता, विस्तार से समझाता कि आखिर यह होता क्या है और ऐसे लेकिन इससे कहीं उत्कृष्ट प्रदर्शनों के बारे में बताता जो उसने कई साल पहले देखे थे। नादान, मासूम बच्चे देर तक खड़े रहते, समझने की कोशिश करते कि आखिर उपवास कला होती क्या है। और तभी उनकी प्रश्नाकुल निगाहों के सामने आने वाले बेहतर समय की एक झलक कौंध जाती--क्या उपवास कला का सुनहरा भविष्य फिर से लौटने वाला था?

शायद यह सच था। उपवासी कलाकार कभी कभी अपने से कहा करता था कि चीजें कहीं बेहतर होतीं, अगर उसका पिंजरा अस्तबल के इतना नजदीक न होता तो शायद वह दर्शकों की उपेक्षा न झेलता होता। अस्तबल से आती चिर्रांध, रात भर गुर्राते जानवर, उनके लिये ले जाये जाते कच्चे मांस के लोथड़े और खाना डकारते समय की चिंघाड-- ये सारी चीजें खुद कलाकार के लिये असहनीय हुआ करती थीं, उसे रत्ती भर भी चैन से नहीं रहने देतीं थीं। लेकिन इसके बावजूद वह सर्कस के मालिक से शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाता था। क्योंकि आखिर इन जानवरों की वजह से ही तो इतने सारे दर्शक वहाॅं से गुजर पाते थे कि हो सकता था इन्हीं में से कोई सिर्फ उसे देखने के लिये वहाॅं आया होता। फिर यह भी तय नहीं था कि अगर वह मैनेजर को अपनी स्थिति के बारे में बताता तो न जाने उसे किस भूले-अंधेरे कोने में पटक दिया जाता। आखिर में वह अस्तबल के रास्ते में पड़ी एक अड़चन से अधिक न था।

एक गैर-जरूरी बाधा जो समय के साथ और भी क्षुद्र व अनुल्लेखनीय होती जा रही थी। लोग किसी उपवासी कलाकार जैसी चीज के दावों के आदी होते गये थे और इसी के साथ उसकी नियति तय होती जा रही थी। भले ही वह उपवास किये जा सकता था--आखिर सिर्फ वही तो इस कला में निपुण था-- लेकिन अब उसे कोई बचा नहीं सकता था। लोग उसे अनदेखा करते निकलते जाते थे। आप चाहे कितना ही किसी को उपवास कला समझाने की कोशिश कीजिये, लेकिन जब तक उसने इसे महसूस न किया हो वह इसे समझ नहीं सकता था। साइनबोर्ड, जो कभी चमकते रहा करते थे, गंदले हो चले थे, उनके अक्षर पढ़े नहीं जाते थे, चिटखने भी लगे थे लेकिन किसी ने उन्हें बदलने की नहीं सोची थी। वह छोटी तख्ती जिस पर उपवास के दिनों का हिसाब रखा जाता था, जिस पर शुरुआत में बड़ी ही मेहनत से तारीखें बदली जातीं थीं, एक लंबे अर्से से अब वही पुराने आंकड़े दिखा रही थी क्योंकि कुछ ही हफ्तों बाद यह छोटा सा काम भी कर्मचारियों के लिये एक इल्लत बन गया था। और इसलिये भले ही अपनी पगलाई आकांक्षा का पीछा करते-करते वह कलाकार भूखा रहे जाता था और बड़ी आसानी से उपवास की अनछुई उॅंचाईयों को हासिल भी किये जा रहा था जिनका उसने कभी दावा किया था, लेकिन चूॅंकि कोई उपवास के दिनों को नहीं ही गिन रहा था इसलिये कोई भी, खुद उपवासी कलाकार भी नहीं, उसकी उपलब्धियों को नहीं समझ पाता था। इसी वजह से उसका दिल डूबता जाता था। जब कभी कोई गुजरता इंसान पिंजरे के सामने ठिठक जाता, उस कृशकाय जीव का मजाक उड़ाता और उस पर बेइमानी का आरोप भी लगाता तो इससे बड़ा बेहूदा झूठ कुछ नहीं हो सकता था जो घनघोर उपेक्षा और दुर्भाव से ही उपज सकता था क्योंकि धोखा उपवासी कलाकार ने नहीं किया था वह तो पूरी निष्ठा से अपना कर्म कर रहा था, वो तो इस दुनिया ने फरेब से उससे उसकी गरिमा छीन ली थी।

दिन बीतते गये और एक दिन अंत भी आ ही गया। एक दिन मैनेजर ने उस पिंजरे को वहाॅं देख कर्मचारियों से पूछा कि इतना अच्छा पिंजरा आखिर क्यों भूसे से भरा, बेकार पड़ा है। लेकिन कोई भी इसका जवाब नहीं दे पाया और तब एक कर्मचारी की निगाह दिनों का हिसाब रखती उस तख्ती पर पड़ी थी और उसकी स्मृति अचानक कुलबुला पड़ी। उन्होंने डंडियों से भूसे को उल्टा पल्टा जिसके नीचे उपवासी कलाकार दबा पड़ा था। ‘तुम अभी भी उपवास रखे हो भाई?‘ मैनेजर ने पूछा,‘ क्या तुम अपना ये करतब कभी खत्म नहीं करोगे?‘‘कृपया..मुझे माफ कर दीजिये।‘ कलाकार उन सभी को संबोधित कर फुसफुसाया हाॅंलाॅंकि सिर्फ पहरेदार ही, जिसके कान सलाखों से सटे थे, इसे सुन पाया। ‘जरूर।‘ मैनेजर ने एक उंगली अपनी कनपटी पर रख कहा मानो अपने साथियों को यह इशारा कर रहा हो कि उपवासी कलाकार किस मनोस्थिति में जी रहा था। ‘विश्वास मानो हमने तुम्हें माफ कर दिया है।‘ ‘मैं सिर्फ इतना चाहता था कि आप लोग मेरे उपवास की प्रशंसा करें।‘ कलाकार बोला। ‘वो तो हम करते ही हैं।‘ मैनेजर ने विनम्रता से कहा। ‘लेकिन आपको इसकी तारीफ नहीं करनी चाहिये।‘ उपवासी कलाकार ने कहा। ‘अच्छा..चलो ठीक है, नहीं करते हम तारीफ,‘ मैनेजर बोला,‘ लेकिन क्यों नहीं करनी चाहिये हमें तारीफ?‘ ‘क्योंकि मुझे तो उपवास करना ही है, मैं इसके बगैर नहीं रह सकता।‘ उपवासी कलाकार बोला। ‘तुम्हारी बकवास मुझे समझ नहीं आ रही है,‘मैनेजर ने कहा,‘ तुम भूखे रहे बगैर क्यों नहीं रह सकते?‘‘क्योंकि....,‘ उपवासी कलाकार ने बोलना शुरु किया। सिर को थोड़ा सा उठाया, उसके होंठ मानो चूमने की मुद्रा मे भिंच गये थे और वह मैनेजर के कान में धीमे से फुसफुसाया कि कहीं कोई शब्द हवा मे खो न जाये,‘...क्योंकि मुझे कभी भी अपनी पंसद का भोजन नहीं मिल पाया, विश्वास मानिये अगर मुझ वह मिल जाता तो मैं कभी भी ये झमेला खड़ा नहीं करता और आप सबकी तरह अपना पेट भर लिया करता।‘यह उसके अंतिम शब्द थे और उसकी छितरायी निगाहों में अभिमान की चमक न सही यह दृढ़ विश्वास अभी भी शेष था कि वह अभी भी उपवास किये जा रहा था। ‘खेल खत्म। चलो ये कूड़ा साफ कर दो।‘ मैनेजर बोला और सभी ने उपवासी कलाकार को उस भूसे के साथ ही दफना दिया।


उस पिंजरे में अब एक मांसल तेंदुआ रख दिया गया था। किसी निरे भावशून्य इंसान के लिये भी यह बड़ी ही राहत की बात थी कि उस पिंजरे में जो कुछ समय पहले तक एकदम निर्जीव सा पड़ा था, अब एक दुर्दम्य जानवर दहाड़ता था। इस जानवर के पास सबकुछ था। कर्मचारी उसकी पसंद का खाना उसे तुरंत दे दिया करते थे। और ऐसा भी नहीं लगता था कि उसकी आजादी छीनी जा चुकी थी। लगता था उसकी उन्मुक्त, मांसल देह जो उफन-उफन कर बिखर रही थी, अपनी आजादी अपने साथ, शायद अपने खंूखार जबड़ों में लिये घूम रही थी। धड़कते जिंदा यौवन के इस उल्लास का जुनून उस नरभक्षी की फुंकार से ऐसे अंगारे बरसा देता था कि दर्शकों को उसके सामने खड़े रहने में डर लगा करता था। लेकिन फिर भी वे हिम्मत कर, पिंजरे के चारों ओर सिमट आते थे और एक बार वहाॅं आकर फिर हटते नहीं थे।

Wednesday, June 16, 2010

कृति व पाठक एक अनिवार्य द्वंद्व में विन्यस्त होते हैं। अगर अपने पाठकीय अहम् से संचालित होता पाठक कृति को वह अवकाश नहीं देना चाहता कि वह उसे परास्त कर सके तो रचना इस घात में निरंतर रहती है कि पाठक को अपने शब्द-पाश में फांस उसे पस्त कर दे। कम ही पाठक खुद को रचना के सम्मुख समर्पण कर देना चाहता है। गीत चतुर्वेदी की उभयचर ऐसी ही कृति है। अपनी निरीहता छुपाने को प्रयासरत इसके आख्यायक-नायक का समस्त क्षुद्रताओं के मध्य अपनी गरिमा सहेजे ले जाने का संघर्ष आपको विनम्र बनाता है।
हमारे सामूहिक मिथकों की प्रतिनिधि यह रचना आख्यायक को कविता में स्थापित करती है, हमारी ढहती कायनात के विरुद्ध आ ठहरी एक ईमानदार पुकार की मानिंद पाठक की रूह पर निनादित होती है।


A script waiting to explode: A hero retrieved from No Man's Land


A journey through Ubayachar, especially in sultry summer nights, constitutes an epic experience of a battered and bruised soldier who has stranded into the enemy territory, and now tries to crawl his way out. Underneath the ground lies a maze of minefields, a slight step (mis) and he will be blown over. Word after word, line after line, the reader-soldier comes across landmines --- a script waiting to be exploded. As he attempts to creep to safety amid the swooning darkness, suddenly he finds that he has stepped onto a mine and if he now moves ahead, it's all over.
No Man's Land.

How he negotiates this alien territory from now onwards forms an amazingly adventurous experience for which he cannot but express gratitude for the colonel who laid this labyrinthine network of mines --- Geet Chaturvedi.
A trapped soldier expressing gratitude to his enemy? He will. For this is a text quintessentially for the reader, which, since it leaves you in such a treacherous terrain with little space to move and maneuver, inspires and intimidates you, teases and threatens you, pushes and provokes you to plod your way out.
On surface, it is a fable narrated in twenty-seven episodes by an unnamed, unidentified narrator --- an amphibian. Scratch the surface, it yearns to be an epic. But aren't we told by Dryden that an epic is the greatest feat human soul is capable of achieving? Can an epic be narrated by such a petty hero like an amphibian?

Geet subverts many comfortably-placed propositions, discards ensconced hypotheses, as he announces that the hero of our time, can, at best, be an amphibian. (Whether he is able to make a major rupture and mark a departure from the literary standards, especially those of an epic, we shall explore elsewhere, being unable to do so due to limited space here. We shall then also deliberate over its narrative and the efficacy of a maze of references --- what does Geet achieve or lose by loading his text with references that may not have any apparent relation with the text? The occasion will also be of discovering inherent and ingrained inconsistencies, if any, concealed under these references.)

So who is this hero whose honest intensity and intense honesty make you restless and how he develops in the narrative?
In the third episode, the narrator suggests he eats potatoes containing DNA of lobsters, an amphibian. (Why only potatoes, the staple vegetable of poor in India?)
In the tenth episode, a hint that he lives both in water and on land. In the twenty-third episode, you realize his absolute dependence on the authorities to validate his existence --- Vah apni prajati ka pehla tha jiski vyapak utpatti ke liye sarkaar ki manjuri darkaar thi.

And finally in the last, you learn that he was born during an unusually tumultuous period of Indian politics --- 1975-1977 --- as he sums up by questioning his own nervous existence --- hamara garbhadhan ek baar-baar duhrayi bhul ke tehat hua tha ya ek suniyojit uttejak rajnetik virodh ke karan?

Linking the moment of birth with politics. Some Kundera here? In a masterstroke accompanied by acute political understanding, Geet becomes the advocate of an entire generation, which was born despite the repeated attempts of the authorities to force their parents for vasectomy. Taking birth during the Emergency, this generation faced the fate worst than foeticide --- even its foetus was not allowed to form. The sperm of their fathers was not allowed to travel to their mother's womb. Still they, courtesy their defiant parents, tiptoed into the universe. They were not privileged like 'normal' children to have their births announced and celebrated. Operating under fear and secrecy, their delivery was effected in a dark cellar by a midwife trembling with trepidation, the umbilical cord was removed with a rusted blade, the news of their birth was suppressed ---- not to speak of their turbulent upbringing.

Could such a child have assumed any form except that of an Ubhaychar, Geet seems to ask.

Also compare the uncanny, though a bit different, similarity of this narrator's misgivings about his birth with Tristram Shandy. "I wish either my father or my mother, or indeed both of them, as they were in duty both equally bound to it, had minded what they were about when they begot me; had they duly considered how much depended upon what they were then doing... Had they duly weighed and considered all this, and proceeded accordingly --- I am verily persuaded I should have made a quite different figure in the world, from that in which the reader is likely to see me."

As Geet transcends history, geography and takes his narrative back and forth from the Biblical Original Sin to the 'constipation of globalization', he creates a hero, like Tristram Shandy, who reveals himself not through what he is but what's his take about life.

With the advent of novel and shorter fiction, we almost lost the hero of poetry. A poem, critics told us, should be read and evaluated for its texture, composition, emotion and layers. There may be an occasional discourse on the hero of a Ram Ki Shakti Pooja or an Asadhya Veena, but over the last hundred years rarely you will find a text dedicated to the hero of a poem. Bizarre? After all, each expression presupposes a narrator, and without comprehending his stance, manners and gestures one is least likely to locate the text. Such has been the intimidation of prose fiction, which of course gives lot more space to its narrator to develop and delve, that it was ignored that a poem, too, has a narrator.

Geet retrieves and relocates this lost hero, who is able to see himself in the blinding light of clarity and establish his frailties to the minutest of the tissue.
The narrator of Ubhayachar, in his multi-layered complexities, matches that of a novel. So you get a hero, suffering from split personality, perceptive but incapacitated to take decisions, keen to comprehend the life but ever seen grappling with its incomprehensible maze. Such is the baffling narrative, a formidable strength of the text, that you are left groping for clues who this unnamed hero could be?

Memory is among the major themes of the text. A recurring motif, it develops in many episodes through different instances....
Apmaan jo jhele the unko bhul jane ka sankoch nasht hua
Ek din men bhul jaonga kyuki yahi meri prakriti hai
Bhulna hi sabse prakritik kriya hai yaad rakhne ko kitne kartab karne padte hain
Smriti ka ek khand is kaam ke liye surakshit ki dhire-dhire sab kuch bhul jana hai

Geet meditates as he writes and like a hammer on the nail, he repeatedly hits against our consciousness, jostling our memories.

Each episode is a meditation on an aspect of life --- love, death, forgetting, women, tradition, politics --- and together they form a collage, a narrative whose beads, uncover the surface, are woven into a series. In some episodes this narrator is coherent, in other switches over to gibberish.

Some of his utterances do appear political prattle and clumsy crackle, and the author could well have trimmed those, but not for a moment he fails to question, unrelentingly. Observe, unfailingly. This inquisitive eye of the narrator, indeed, rescues this inordinately ambitious and audacious text from crumbling at some instances. An oblique observation, a nuanced opinion, peppered through the text hold its fort in troubled waters.

A fascination towards the episodic narrative, visible in Geet's fiction too, shows the understanding of the poet that his fractured and fragmented time can be comprehended and captured only through episodes in which each tissue, despite having an apparent independent existence, is a part of larger organic system, over which it does not have any control.

The realization of his insignificance makes him equate himself, in a remarkable metaphor, with a hesitant cello, which doesn't let its echoes spread across. At times he attempts to be an inhabitant of all islands to end the loneliness pervading his being and those of the islands.

Never afraid of taking stances and stands, this narrator is burdened with history, aware of his political responsibilities, yearns to locate the rightful place of art in the world and believes that by writing we decimate our petty grievances and knows the methods to overcome the regret of forgetting our humiliations. If his unusually formidable propositions intimidates you with the wisdom contained, his vulnerability and frailties in love leaves you with a subtle tinge of sadness. Never, however, he seeks sympathy.

Still, he doesn't suggest to what extent he is involved in the 'battle', and comes across, at best, as a Milan Kunderian narrator who, with due regard to Francois Ricard, has sidestepped from the battlefield, and cannot be persuaded to take the guard.
Was it a tactical error by Geet? Could he have taken his hero at least a few notches up by making him 'directly participate' instead of mere indulging in ponderings?
No.

For, then the text would have lost its claim over representing an Ubhayachar --- a creature who has lived the best and the worst of both the worlds but has been maimed to take to the weapon. Remember Babruvahan? The mythical hero of Mahabharta, who had come to take part in the battle but was beheaded by Krishna --- condemned to see the battle in its blinding glaze but incapaciated to act.
Representing our collective myths, Ubhayachar is the unknown fear of our soul, an unidentified tear of eyes, a smile waiting to explode on lips, a love lost in childhood, a grandmother died long ago, a memory struggling against time, an honest expression perched against the crumbling universe.

As mentioned in the beginning, each episode is a live minefield, which cannot be defused even by the best of the anti-mine expert as he finds himself hopelessly ill-equipped before this text loaded with meanings and references.

Precisely this aspect makes the journey of the reader-soldier, as indicated in the beginning, epic. Offering an acute realization of human existence, the text is a wonderfully perceptive commentary on the contemporary life and its enfeebling limitations and simultaneous glorious escapes...

Mujhse chini gayi pehli chij thi mera adhyatmik vivek uske baad chini chijon ki fehrist hi na bana paya
Men aise batata apna naam jese arthi ke piche koi marne wale ka naam bata raha ho
Mujhmen arth mat khojna, men kisi pratik men pravisht ho nasht nahi hona chahta
Main kisi pratispardha men nahi raha isliye sabse aage raha

A journey through a text marks an intense confrontation between its words and the reader, with none keen to oblige the other. Rarely a reader wants to give up her being before a text, ready to pawn her life, to be blown up by the RDX contained in the words. As you reach the fading end of Ubhayachar after a long crawl with blood oozing from your fresh wounds, you, knowing well you're on a mine, find yourself gripped with an irresistible temptation to step ahead and blow yourself up, surrender yourself to the text, for which the author, as if in providence anticipating this moment, has already worded a seductive description --- Us laash ki aankhen khuli thin jese koi computer ko shutdown karna bhul gaya ho.

Friday, June 11, 2010

पीयूष दईया की शब्द-वीप्सा व रंग-वीक्षा विस्मित करती हैं। घनघोर अनुशासन से उन्होंने प्रकाशन के प्रलोभन से बचते हुये अपनी लिपि में इन गुणों को अर्जित किया है। अखिलेश व हकु शाह के साथ संवादरत उनकी किताबें अगर महज साक्षात्कार के बजाय इन शीर्षस्थ चित्रकारों के रंगों की रूह में प्रवेश कर पाती हैं तो इसका श्रेय पीयूष को ही दीजिये कि वह इनके कैनवास की सतह पर उभरते रंगाकारों को चिन्हित कर, अमूर्तन में अंतर्निहित आख्यान अनावृत कर पाते हैं।
पीयूष इन रंगकारों को वह अवकाश देते हैं जहॉं वे अपने कैनवास पर एक आत्मीय विमर्श में सम्मिलित हो जाते हैं। रंग-सृष्टि पर केंद्रित यह किताबें भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा का भी सुखद स्मरण कराती है --- गुरु अपने शिष्य की चेतना को आलोकित करता है तो एक ज्ञानेप्सु शिष्य अपने गुरु को उन राहों पर ले जाता है जहॉं गुरु अपने ज्ञान का पुनःअन्वीक्षण कर पाता है। आधुनिक, खासकर अमूर्त कला पर पश्चिमप्रेरित होने का अशिक्षित आरोप लगाने वालों को इन किताबों से इसलिये भी गुजरना चाहिये कि इन चित्रकारों की भारतीयता का साक्षात हो सके।



The cloistered chromosome: An odyssey through the chromatic cosmos


Among the many bedazzling hues about Piyush Daiya’s books of conversations with two of India’s leading artists, Haku Shah and Akhilesh, the most inspiring is his ability to efface his minutest of the traces from the text. How he engaged the artists in the conversation we never know, we can only surmise that he would certainly be quite prodding if the intense responses are any suggestion, as he rarely reveals himself and the entire text comes across as a self-revelation of the artists as if they conversed with their selves in the dark of a summer night on their terrace or standing against their canvas with a smouldering white stick, and Piyush, if at all, merely overheard them whispering to their hues.

He does give the artists absolute space, still he is not a Joycean narrator paring nails in a corner. Despite keeping his ‘questions’invisible (Manush) or converting the questions into a tool for theartist’s self exploration (Akhilesh: Ek Samvaad), uncover the text and he will emerge as the guiding force, prompting the artists to unravel the soul of their canvas, and weaving the meandering conversation into a narrative.
And notice the contrast: Shah masters the figurative art, Akhilesh a giant of abstraction.

Piyush begins with an innate query --- how the interplay of colours and canvas creates a form? Is it a passionate copulation of an artist with hues or a violent act or a meditation performed in solitude?
And what does Akhilesh respond: Haan, hinsa haiaur wah akramak dhang se rangon ko sandarbh men laane ki haiiska swaroop maansik hai, sharirik nahi. Jahan kuch bhi racha ja raha hai, wahan hinsa hai. Ek rang dusre ke sath hinsa karta hai aur fir usmen koi samanjasya beth jata hai.

Rarely a conversation on art is so engrossing and overwhelming, exploding onto a wider horizon. Chak Par Lila, a chapter of Manush, is a similar rarity as it excavates deep inside an artist’s cosmos of howhe creates his chromatic code.
Abhi mene apne ek chitra men bhura rang lagaya --- ab yah dino takwahan rah sakta hai (note the hesitant definitude in the usage, rah sakta hai)…chitrafalak par rang ko halke se gehra va gehre se halka bahut ghyanpurvak karna hota hai.. jese bada avkash va chota avkaash rang ko badal deta hai, rang ko milana bhi rang ko badal deta hai.

These words are delight both for a connoisseur and an uninitiated visitor. Here you learn and locate the centrality of colours for an artist that a dab of a hue on the canvas is not a tool to create a figure or discover an abstraction but a realization that in the cosmos of art, colours rule supreme.
Chitra men mera prayas kabhi aakaar gadhne ka nahi rehta. Main kabhi kisi roop ko pane ki koshish nahi karta. Main ek rang rachta hun aur chitra men us rang ka ek aakaar ban jata haichitra men yeh roopkaron ki prakritk avastha hi hai aur ho sakta hai ve kahin nahin, yahin milenjinhen aap roopakar keh rahe hain, unhen men rangaakar kahna chahunga.

As Akhilesh proposes, and establishes his constitution of art, he uncovers before you a universe of pure and pristine forms, leaving you absolutely awestruck. Colours emerge as the centripetal force, pulling the artist from all temptations to the canvas. Abstract artists have been facing a perennial complaint of operating in a virtual world, a world that has no semblance with ‘reality’, and exists, in an exclusivist manner only for a selected few.
Akhilesh registers his protest here. His universe is as real as it could be. Not devoid of forms, his abstractions instead discover the hitherto unknown forms through his colours, as he is reluctant to capture the existing or known ones. This is also an attempt to transcend the memory in creative process, and begin from tabula rasa with the innate flame to create.

Elsewhere, I mentioned that young Franz Kafka wrote his first novel, Amerika, with elaborate details of the land where neither he had ever stepped onto, nor was to ever reach in his life. This, in a way, was an attempt by the great writer to release from the trap of his memory many writers so often find themselves in.
Akhilesh has a wonderful experience to share here. Once he went to Benaras with a distinct desire to visit Tulsi Ghat. Unfortunately though, despite staying for ten days in Benaras he couldn’t visit the place but still went on to paint it on the basis of his imagination and exhibited his work. Result? Everyone exclaimed that it was exactly the Tulsi Ghat!

Reading through these texts marks a great learning in colours and artistic process, how a hue situates and reinvents itself on the canvas to mark its distinct existence. It also sensitizes us, the unsuspecting reader not much equipped to comprehend the dynamism of hues, towards the possibilities embedded in the chromatic code represented through a sheer visual.
After internalising these texts, when passing through a visual, howsoever ‘banal’ it is, you will begin attempting to locate the inherent maya caused by the interplay of colours and forms that you ignored earlier --- reminded and guided by Akhilesh's words that beneath this visible form lives a subtle abstraction that yearns to be given a form.
Main drashya jagat ki natkiyata se prabhavit hota hun… Yeh natkiyta rangon men hai…Monalisa men aap jo dekhte hain aur jo anubhut karte
hain wah yatharth aur swapn jesa hai. Monalisa ka murta roop aapkebhitar amurta anubhuti jagata hai
.


Akhilesh emerges as an extraordinarily perceptive painter, who lends pristine phrases to his abstractions and situates his colours in their exactitude. Not a single alphabet out of place here. Such an immaculate authority over words, amply visible in his other works too, complements his impeccable strokes on canvas. He is among those rare artists who actually ponder over their works and forms, for whom the painterly world is as much conceptual as it is perceptual. And of course, sensual too.

To capture this characteristic, which Ina Puri elaborates in her essay The Algebra of Eros on Akhilesh's work, Piyush coins a marvelous term --- vikal shukraanu ( restless chromosomes). Chromosomes and chromatic, interestingly, have same etymological roots --- both derived from Greek chroma (colour). The retina of Piyush locates the sensuality in hues that opt for abstract forms to assert their identity. This chromosome, significantly, does not strive to take birth, does not run in a frenzied motion to see the light of the universe, as by taking a specific body it will extinguish the myriad possibilities contained in its pristine form. Indeed, it refuses to come on the surface and remains enshrined in its primordial vyakulta ( restlessness) within the eternal womb offered by the multi-layered shades of Akhilesh.
Imagine the surreal image: A restless chromosome inside an eternal womb. Precisely therefore, this cloistered chromosome does not tell you its tale; it prompts you to come closer and locate it on your own.


A significant component of Akhilesh’s painterly grammar is his insistence that there is nothing original and experimental in art.
Prayogdharmita ek shabd hai jiska chitrakala sekoi sambandh nahi hai. Main jab chitra bana raha hun tab koi prayognahi kar raha…main apne anubhv se rang sangati bithane ki koshish karraha hun jismen meri kalpana mere saath hai.”

Provoking proposition.
Here, unfortunately, Piyush doesn’t prod through. May be he preferred to leave it self-explanatory. But he should have delved deeper, like he does elsewhere, and asked Akhilesh that doesn’t an attempt to fashion the ‘rang sangati’ constitute an experiment in itself? Akhilesh may have a particular aversion for this nomenclature and use a different one instead; nevertheless, he tests and applies his experience and imagination, a process that in itself constitutes an experiment.

These texts are primers for anyone desiring to initiate a conversation with a maestro. And the texts would not have touched the artistic pinnacle without the unrelenting groundwork by Piyush on the subject. His armoury inspires, even intimidates. His questions match the responses almost notch-by-notch. Not for a while you find a reason to believe that there could exist a gap of decades between him and the artists. If these works should be read to get immersed in the sheer pleasure of an odyssey marked by the formation of forms through interplay of hues, to learn that when an artist moves from a composition to the other he does so only by refuting his existing works; the distinct narration Piyush devises offers ample signposts along the journey.

But can something like an 'interview', a mere exchange of questions and answers, have a narrative? Sure, when you consider the long tradition of Samvaad in Indian thought --- Yam-Nachiketa, for instance.

Like a great narrative you can enter into the texts from any station you prefer. Open the book, begin from any chapter, any paragraph and you are on the journey. By not beginning from the first leaf you do not miss anything; by not stopping at the last you do not alter the end, simply for there is no beginning or the end here. A special language and narrative was needed to express the inner self of the art, and Piyush realizes it in its exactitude. The exploration and the narration in their nuanced impact reach though at least a few notches higher in Akhilesh: Ek Samvaad than Manush.

The texts though suffer from an overwhelming cerebral presence; their unusually preened and polished form, great for a novel or a text on literary theory, deprive the conversations of their breathing space. With an arduous tilt towards deliberations on art and aesthetics, Piyush ignores that in a marvelous conversation responses must not appear tailor-made. He doesn’t record those hesitant moments the artists fumbled and stumbled upon his questions to locate their words. Likewise, he deletes the instances he went speechless by the blinding dazzle of their responses, and groped for clues to frame another question. There sure would have been many pauses and ponderings when Akhilesh and Shah were flummoxed by his questions, grappled with his inquisitiveness, probably getting the question all wrong asking him to repeat. Or the moments when a bewildered Piyush humbly asked them for a clarification, an elaboration.

Piyush doesn’t also retain the lighter moments, I’m sure there should be many such occasions, shared with the artists. Akhilesh has a subtle humour sense and same can be expected of Shah too. Like a great canvas, such conversations are best left with a little spot on their texture, a tiny peck here, a subtle freckle there. The text yearns for a few shades of wit, as the elements that make a conversation lively and animated are missing here.

That said, appearing in the first decade of the 21st century, Akhilesh:
Ek Samvaad
should easily rank among the works of this decade. It cultivates a culture of colours within the reader, makes her civilized towards the canvas, transforms her retina from a mere visual tool into an organ to capture the maya of the visual, and, in the process, decisively alters her universe.





By suggesting that his journey began from the external world and found its culmination within his own self, Akhilesh underscores that strand of the Indian thought, which asserts that an artist merely manifests herself through her art. You discover not the ephemeral external but the eternal entity through you.

Some Adwaita here?

Shuruaati dino men lagta tha ki prakriti se sikhna hai…main prakritike piche bhagta rehta tha. Ab aisa nahi lagta ki prakriti ko chitritkarna chahiye. Ab main hi prakriti ka ang hun. Mera prakat honaprakriti ka prakat hona hai.

Mesmeric?
Hypnotic?
How many works leave you in such a spell?

Considering his uncanny and unwieldy reluctance towards publication, and equally innate dexterity to weave marvelously nuanced narratives, Piyush should be persuaded to emerge from his underground and take his works, confined to the cellar of his soul, to readers.

Wednesday, June 9, 2010

विरोध की गरिमा


विरोध की भी नैतिकता होती है। खासकर तब जब वह लिखे शब्द में दर्ज होता है। शब्द विरोध को संयमित-संस्कारित, विरोध प्रकट करने वाले को अनुशासित-मर्यादित करता है। अपनी मर्यादा भूल विरोध उच्छृंखल, अश्लील हो वह अधिकार खो देता है कि किसी के आचरण पर टिप्पणी कर सके।

दिल्ली हिंदी अकादमी सम्मान पर मई में जनसत्ता में मेरा एक आलेख प्रकाशित हुआ था जिसमें मैंने उन लेखकों पर सवाल उठाया था जो ग्यारह मई की शाम दिल्ली सचिवालय के सभाग्रह में चोरी-छुपे हुये सम्मान समारोह में पहुँच गये थे। मैं प्रिंट का शायद अकेला पत्रकार था जो वहॉं पहुँच सका था व सब कुछ होते देख रहा था।

हाल ही मुझे मालूम हुआ कि मेरे उस आलेख में गगन गिल पर लिखे कुछ शब्दों को पूरी तरह मिसक्वोट कर कई महानुभावों ने उन पर निहायत ही बेहूदे और अश्लील प्रहार किये हैं। मेरा समूचा विरोध उस मानसिकता से था जब हम अपनी भाषा की अस्मिता दॉव पर लगा उस सत्ता का हिस्सा बन जाते हैं जो लेखक को महज एक हथियार समझती है उसके जरिये अपने हित साधती है और लेखक चुप अपनी हस्ती को लुटते देखते हैं।
दुर्भाग्य कि इन महानुभावों ने भाषा के इस पहलू को एकदम नजरअंदाज किया और इसे हिंदी बनाम गगन की लड़ाई बना दिया। इस प्रक्रिया में उन्होंने न सिर्फ अपने विरोध को अवमूल्यित बल्कि खुद भाषा को भी स्खलित किया।

मुझे स्वीकारने में कोई हिचक नहीं कि मुझे मालूम होता कि गगन के प्रति मेरे उस शब्द को, जो घटनास्थल पर होने की वजह से मेरे आलेख में सहज ही चला आया था उसकी बारीक डिटेल्स देने के उद्देश्य से, इस कदर अवमूल्यित किया जायेगा तो मैं उसे नहीं प्रयुक्त करता। कि मेरे उस लिखे का दुर्नियोजन हो सका व लिखने से पूर्व उसमें अंतर्निहित दुरुपयोग की संभावनायें न चीन्ह सकने के लिये मेरी अदूरदर्शिता ही जिम्मेदार है ऐसा भी स्वीकारता हॅंू।

क्या हम इतने विपन्न समाज हैं कि हमे मसले नहीं मसाले अधिक प्रलोभित करते हैं? हम दूसरों के शब्दों को हड़प उन्हें मनचाहा अर्थ देने की जुगत में रहते हैं? अपने साथी रचनाकार पर ‘बिलो द बैल्ट‘ प्रहार कर एक क्रूर सैडिस्टिक सुकून हासिल करते हैं?

गगन व उन सभी लेखकों के प्रति मेरा विरोध अभी भी है जिन्होंने उस शाम सचिवालय में उपस्थिति दर्ज कराना स्वीकार किया लेकिन एक कवियित्री पर इतने बेहूदे व व्यक्तिगत प्रहार कर हम वह अधिकार खो चुके हैं कि दिल्ली अकादमी के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करायें या किसी लेखक पर कोई टिप्पणी करें। हमारे इस आचरण ने सत्ता के समक्ष हमारी स्थिति और अधिक हास्यास्पद बना दी है--- सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर कीचड़ उछालता एक समुदाय।

यह आत्मचिंतन के लम्हे हैं, दोषारोपण के नहीं; मौन होकर ही हम इस विवाद से तिरस्कृत-निर्वासित हुयी अपनी भाषा को उसकी मातृभूमि में प्राणप्रतिष्ठित कर पायेंगे।